सृजन यात्रा साप्ताहिक समाचार पत्र का प्रकाशन 1994 में राजस्थान के बूंदी ज़िले से स्वतंत्र पत्रकार सुमन आदित्य द्वारा शुरू किया गया था। यह कई सालों तक चला और मिसाल बनकर रह गया। लेकिन इस डिजिटल युग में इसे अब ई-पेपर के माध्यम से दोबारा मैदान में लाया जा रहा है, ताकि वर्तमान पीढ़ी भी इसे बखूबी अपनाएं और इस सफ़र में हमारे साथ कदमताल मिलाएं। नए दौर की इस सृजन यात्रा में हमारे सहयोगी होंगे देश के लब्ध प्रतिष्ठित विषय विशेषज्ञ और सुप्रसिद्ध कलमकार।
इस ई-पेपर/मैगज़ीन के माध्यम से हम आपके लिए ट्रेवल एवं टूरिज्म , फैशन एवं ट्रेंड्स , हेल्थ एवं मेडिसिन,एजुकेशन एवं एम्प्लोयेमेंट, स्प्रिचुअलिटी एवं आत्मिक मंथन और फ़ूड एवं हाइजीन के कुछ छुए-अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डालेगें। साथ ही किसी एक नामी शख्सियत से हर माह आपको रूबरू कराएंगे साक्षात्कार में और बताएंगे इस माह क्या है आपका राशिफल।